दिल्ली का आईटीसी मौर्या होटल (Maurya Hotel) भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्रंप के लिए होटल में भोजन जांच की प्रयोगशाला, व्यापक सुरक्षा प्रणाली के अलावा शानदार निजी ड्राइंग रूम, स्पा जैसे विशेष प्रबंध किए गए हैं. पिछले दो हफ्तों से सुरक्षाकर्मियों ने इस होटल को घेर रखा है. आईटीसी मौर्या इससे पहले भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर चुका हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को भारत दौरे पर पहुंचेंगे.
क्लिंटन-जॉर्ज बुश ठहर चुके हैं यहां
होटल की वेबसाइट के अनुसार यहां वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली प्रणाली है और इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि आने वाले मेहमानों को ताजी और स्वच्छ हवा मिले. चाणक्य के नाम से मशहूर दो कमरों के 'ग्रैंड प्रेजिडेंशियल सुइट' में इससे पहले कई विशेष मेहमानों को ठहराया गया है, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डबल्यू बुश शामिल हैं.
होटल के सभी कमरे ट्रंप के लिए बुक किए गए हैं
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब 2015 में भारत यात्रा पर आए थे तो वह भी आईटीसी मौर्या के उसी कमरे में ठहरे थे. उन्हें 26 जनवरी को भारत और अमेरिका के शीर्ष सीईओ के साथ होटल के यूरोपीय रेस्तरां 'वेस्ट व्यू' का भोजन परोसा गया था. उन्होंने ग्रैंड प्रेजिडेंशियल फ्लोर में रात्रिभोज किया था.