उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में 3 हजार टन से भी ज्यादा सोने के भंडार (Gold Mine) मिलने के बाद लोग जानने चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में सोने के कितने भंडार हैं? जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने पुष्टि कर दी है कि सोनभद्र में सोने की विशाल खदान हैं. जीएसआई ने मोटे तौर पर अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सोन पहाड़ियों और हरदी इलाके में करीब 3 हजार टन सोना मौजूद है. इस सोने की कीमत करीब 12 लाख करोड़ है. ये भारत के कुल गोल्ड रिजर्व का पांच गुना है. अगर भारत को 3 हजार टन सोना मिल जाएगा तो भारतीय अर्थव्यवस्था की सूरत बदल जाएगी. वहीं पाकिस्तान के समाने एक बड़ी समस्या खड़ी है कि उसकी अर्थव्यवस्था कैसी संभलेगी? पिछले एक साल से पाकिस्तान के पास सोने के भंडार में बड़ी गिरावट आई है. साथ ही नए सोने की माइंस भी नहीं मिल रहे हैं.
पाकिस्तान में रेको दिक माइंस दुनिया के सबसे बड़े सोने की खानों में से एक
बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित रेको दिक माइंस दुनिया के सबसे बड़े सोने और तांबे की खानों में से एक है, लेकिन इस माइंस को लेकर वहां की सेना की खास दिलचस्पी है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार अरबों डॉलर की संपदा वाले इस सोने और तांबे की खान से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. इस माइंस को लेकर कई विदेशी कंपनियां कतार में हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना खुद अपनी एक कंपनी के द्वारा यह काम कराना चाहती है. इससे जाहिर होता है कि पाकिस्तान की सेना को देश की अर्थव्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. एक अनुमान के मुताबिक इस खदान में करीब 590 करोड़ टन का खनिज भंडार है. असल में पाकिस्तान के सामरिक लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण खान है.
सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट में भारत भी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 626 टन के आसपास का गोल्ड रिजर्व है जो कि पाकिस्तान के गोल्ड रिजर्व से 10 गुना ज्यादा है. पाकिस्तान का गोल्ड रिजर्व 64.6 टन है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल है और वहां की इमरान सरकार धन जुटाने के लिए तरह-तरह के तरीके तो आजमा रही है, लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिल रही है.
सोनभद्र में सोना मिल गया तो भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा
वहीं सोनभद्र में सोने की खदानों से अगर 3 हजार टन सोना मिल जाता है तो गोल्ड रिजर्व में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. यानी भारत ऐसा दूसरा देश होगा, जिसके पास सबसे ज्यादा सोना होगा. अभी अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक अभी अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है. अमेरिका के बाद दूसरा नंबर जर्मनी का आता है, जिसके पास 3,366 टन सोना रखा है. इसके बाद इटली और फ्रांस का नंबर आता है. इटली के पास 2,451.8 टन और फ्रांस के पास 2,436 टन सोना मौजूद है. यूपी के सोनभद्र की सोन पहाड़ी में करीब 2,943.26 टन सोना मौजूद है, इसके अलावा हरदी ब्लॉक में भी करीब 646.16 किलोग्राम सोने का पता चला है. इसके साथ ही फिलहाल भारत के पास 626 टन के आस-पास गोल्ड रिजर्व है. अगर सोनभद्र से मिले सोने को मिला दिया जाए तो भारत का कुल गोल्ड रिजर्व 3,569.86 टन हो जाएगा. इसके साथ ही गोल्ड रिजर्व में भारत का स्थान दूसरा हो जाएगा.