परफार्मेंस

दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में कमाल कर दिखाया है. ये उनकी अभी तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है, जिसे देखकर आपको बहुत कुछ महसूस होगा. मालती के किरदार में आपको दर्द, खुशी, हिम्मत सबकुछ देखने को मिलेगा. मालती पर अटैक होना, उसका पहली बार अपने आप को आईने में, अपनी लड़ाई लड़ना और छोटी-छोटी जीत पर खुश होना, दीपिका ने हर सीन में जान डाली है. हालांकि उनका एक स्कूल की लड़की बनना आपको थोड़ा सा खटकेगा. वहां वो थोड़ी सी वीक थीं.


विक्रांत मैसी अपनी जगह जबरदस्त हैं. उनका किरदार में ढलना, डायलॉग्स और लुक बहुत बढ़िया है. दीपिका के साथ उनकी जोड़ी भी अच्छी जमी है. विक्रांत ने एक बार फिर से साबित किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में और ज्यादा अच्छा काम मिलना दर्शकों के लिए जरूरी है. आपको विक्रांत से आराम से प्यार हो सकता है.


विक्रांत और दीपिका के अलावा फिल्म के बाकी एक्टर्स अंकित बिष्ट, मधुरजीत सरघी संग देवस दीक्षित और अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है. इसके अलावा असल जिंदगी की एसिड अटैक सर्वाइवर ऋतू, बाला, जीतू और कुंती, जो कि फिल्म की शीरो यानी हीरो हैं, का काम भी अच्छा है.